Raja Raghuwanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की बड़ी सफलता, तीन हमलावर गिरफ्तार, पत्नी सोनम ने किया सरेंडर

0
30

Raja Raghuwanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की बड़ी सफलता, तीन हमलावर गिरफ्तार, पत्नी सोनम ने किया सरेंडर

मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और डीजीपी आई. नोंगरांग ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि राजा की पत्नी सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।

शादी के बाद हनीमून पर गया था जोड़ा, 23 मई को हुआ था लापता
राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गया था। 23 मई को वह अचानक लापता हो गया और 2 जून को उसका शव एक खड्ड में मिला। शुरुआत में सोनम भी गायब थी, लेकिन अब वह सामने आ गई है और गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया है।

गाइड की गवाही बनी अहम कड़ी
नोंग्रियात इलाके के गाइड अल्बर्ट पीडी ने बताया कि 23 मई को सुबह 10 बजे उसने इस दंपति को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ 3000 सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। गाइड ने बताया कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे और महिला पीछे थी। वे हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन वह सिर्फ खासी और अंग्रेजी जानता है, इसलिए बातचीत समझ नहीं सका।

फोन कर खुद दी जानकारी
सूत्रों के अनुसार, सोनम ने खुद अपने घर कॉल कर जानकारी दी, जिसके बाद इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस को सूचित किया और महिला को हिरासत में लिया गया। इंदौर पुलिस अब गाजीपुर पहुंच रही है।

अभी भी एक आरोपी फरार
पुलिस एक और आरोपी की तलाश कर रही है और अभियान जारी है। डीजीपी नोंगरांग ने कहा कि हत्या के सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें राजा की पत्नी भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here