![Meerut Train Fire: सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन सहित दो डब्बे हुए जलकर राख Meerut Train Fire: सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन सहित दो डब्बे हुए जलकर राख](https://cpnnews.co.in/wp-content/uploads/2022/03/train.png)
Meerut Train Fire: सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, इंजन सहित दो डब्बे हुए जलकर राख
यूपी के सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में आज सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक जाम होने के चलते यह हादसा हुआ। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्बे जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन जैसे ही दौराला स्टेशन पर पहुंची उसके इंजन में नीचे से तेज आग लग गई। इंजन के पास के डिब्बों में सवार यात्रियों को पैर के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी तो वे शोर मचाते हुए नीचे उतरकर प्लेटफार्म पर दौड़ पड़े।
अन्य यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया
उन्होंने अन्य यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही पीछे के डिब्बों में सवार यात्रियों के बीच भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में यात्री ट्रेन स्टेशन पर कूद पड़े। इस दौरान इंजन के चालक दल ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों की मदद से ट्रेन के अन्य डब्बे को काटकर जलती हुई ट्रेन से अलग किया। आग लगी बोगियों को अलग करने में यात्रियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। नहीं तो ट्रेन की कई बोगियों तक आग पहुंच सकती थी।
यात्रियों ने सहयोग करते हुए ट्रेन के डब्बे को धक्का लगाया
यात्रियों ने सहयोग करते हुए ट्रेन के डब्बे को धक्का लगाया और पूरी ट्रेन को जलने से बचाया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। यात्री अगर हिम्मत नहीं दिखाते तो पूरी ट्रेन जलकर राख हो जाती।