11 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : वसंत पंचमी के अवसर पिछले 12 वर्षों से निरतर कन्याओ के विवाह का आयोजन मौजपुर सेवा संगठन, संघ की प्रौढ़ शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा श्री सनातन धर्म सभा मौजपुर के सामूहिक सहयोग से 11 कन्याओ विवाह श्री कृष्ण मंदिर धर्मशाला, जम्मू मोहल्ला मौजपुर में सभी
मौजपुर निवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मौजपुर प्रौढ़ शाखा व मौजपुर सेवा संस्था द्वारा अभी तक 114 कन्याओ का विवाह संपन्न किया जा चुका है, विवाह मे वर कन्या को आशीर्वाद के रूप मे वैवाहिक जीवन यापन के सभी जरूरी सामान संस्था द्वारा दहेज दिया जाता है। कई बारात उ प्र के जिलों से पहुँची, विक्टर पब्लिक स्कूल मौजपुर चौक पर एकत्रित होकर सभी 11 दुल्हो की सामूहिक बारात गाजे-बाजे के साथ मौजपुर मैन मार्केट से निकली तो सभी दुकानदारों द्वारा पुष्प वर्षा की गई, बारात जब कृष्णा मंदिर धर्मशाला पहुंची तो कन्या पक्ष ने माला पहनाकर वरपक्ष का स्वागत किया और मौजपुर की समस्त जनता ने फूलों से स्वागत किया, एक साथ सामूहिक रूप से 11 दुल्हा दुल्हन ने जयमाला पहनाने का दृश्य बड़ा ही मनमोहक था, सभागार मे उपस्तिथ सभी मौजपुर निवासियों की आँखों मे खुशी के आंसू देखने को मिले, राधा- कृष्ण और शिव-पार्वती की मनमोहक झांकियो के नृत्य से माहौल भक्तिमय हो गया, सभी नवयुगल दम्पन्ति को आशीर्वाद देने मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे भी पहुँचे।
मौजपुर के सभी गणमान्य व प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहे। धर्मशाला मे अलग अलग 11 मंडप बनाये गए थे, जिनमे पूरे विधि विधान से अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र बंध गए। संस्था के सभी सदस्यों की पिछले 2 महीनों की कड़ी मेहनत की सफलता के भाव चेहरों पे झलक रहे थे, सभी बहुत ही खुश व मस्ती थे, मौजपुर सेवा संस्थान के प्रमुख राजेश गर्ग , सुखवीर चौधरी, प्रदीप शर्मा, दीपक त्यागी, विकास गोयल,विनय शर्मा सहदेव चौधरी, संदीप त्यागी, सतीश चन्द, नरेश अग्रवाल,अश्वनी कोहली, सतीश गोयल, प्रमोद तायल, नरेश शर्मा, पुनीत रस्तोगी सभी जिम्मेवार व्यक्ति उपस्थित रहे।