मनोज तिवारी ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया तीन खेल मैदानों में

0
126
मनोज तिवारी ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया तीन खेल मैदानों में
मनोज तिवारी ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया तीन खेल मैदानों में

मनोज तिवारी ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया तीन खेल मैदानों में

* विजेता प्रतियोगियों को सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया गया

– हर्ष भारद्वाज –

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज संसदीय क्षेत्र के तीन खेल मैदानो रोशनारा बाग क्रिकेट ग्राउंड पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर जिला पार्क नंद नगरी के खेल मैदान पर एक साथ सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की तथा स्केटिंग डमिंटन बास्केटबॉल एथलेटिक्स और क्रिकेट प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी के अलावा जिला अध्यक्ष पूनम चौहान मनोज त्यागी भाजपा नेता डॉ यूके चौधरी आनंद त्रिवेदी प्रतियोगिता समिति के पदाधिकारी संजीव चौधरी तेज प्रकाश गंगाराम माहोर राजू बंसल बासु रुख्खड संजीव उपाध्याय वीरेंद्र खंडेलवाल विकास त्यागी सुषमा वाधवा विशाखा अग्रवाल मुकेश गोयल भूषण त्यागी मदन रुख्क्ड निगम पार्षद रेखा अमरनाथ सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी खिलाड़ी एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे |

इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब सबको साथ लेकर सब के विकास की बात हो तो खेल प्रतिभाएं कैसे छूटी रह सकती हैं जिस तरह से गली-गली घर-घर विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक सांसद होने के नाते मैं गली-गली से खेल प्रतिभाओं को निकाल कर खेल महोत्सव में शामिल कर रहा हूं उन्होंने कहा खेल से जहां खिलाड़ियों की प्रतिभा का निखार होता है  वहीं खेल के चलते तन मन स्वस्थ होता है और जब तन और मन स्वस्थ रहता है तो देश के निर्माण में युवा शक्ति का जोश और उत्साह का संचार होता है इसलिए हमें अपने-अपने बच्चों को खेल से जोड़ना चाहिए क्योंकि खेल भावना से अनुशासन का जन्म होता है पुरुषों के क्रिकेट मैच में हर्ष विहार की टीम ने टॉस जीता और सबोली को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया संगोली की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 61 रन बनाकर आउट हो गई जिसका पीछा करते हुए हर्ष विहार की टीम में महेश दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया और 8 विकेट से यह मैच जीत लिया जबकि दूसरे मैच में मलका गंज की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 78 रन बनाए जिसके जवाब में खेलते हुए घोंडा वार्ड की टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर अपना मैच जीत लिया महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डीवीसीएफ किंग का मुकाबला पीडीकेपी सुपर ग्रांड्स के बीच हुआ जिसमें पीडीकेपी सुपर ग्रांड्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए जिसके जवाब में खेलते हुए डीवीसीएफ किंग्स ने 18.5 ओवर में तीन विकेट होकर142 रन बनाकर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीत लिया खेल प्रतियोगिताओं में महिला पुरुष वर्ग के विजेता प्रतियोगियों को प्रतीक चिन्ह एवं उचित सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here