Mahakubh 2025: जूही चावला ने किया संगम में स्नान, कहा- ‘आज मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह है’

0
9
Mahakubh 2025
Mahakubh 2025: जूही चावला ने किया संगम में स्नान, कहा- 'आज मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह है'

Mahakubh 2025: महाकुंभ मेले में जाने और संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए सेलेब्स का भी तांता लगा हुआ है. एक के बाद एक फिल्मी और टीवी सितारे महाकुंभ पहुंच रहे हैं. वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला भी महाकुंभ पहुंच गई हैं और वहां उन्होंने पवित्र स्नान भी कर लिया है. संगम में स्नान करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने एक्सपीरियंस और महाकुंभ को लेकर बात की है.

महाकुंभ पहुंचीं जूही चावला को इस दौरान लाइट पिंक कलर का सूट पहने देखा गया. खुले बाल, सिर पर हैट और आंखों पर काला चश्मा लगाए एक्ट्रे बेहद खूबसूरत और फ्रेश लग रही थीं. इस दौरान जूही को गले में फूलों की माला पहने भी देखा गया.

 

‘ये बहुत खास और खूबसूरत एक्सपीरियंस था’
एएनआई से बात करते हुए जूही चावला ने कहा- ‘आज की सुबह मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह है. मैंने संगम में पवित्र स्नान किया है. मैं इस जगह को छोड़ना नहीं चाहती. ये बहुत खास और खूबसूरत एक्सपीरियंस था. मैं पुलिस और सभी का शुक्रिया कहना चाहती हूं जिन लोगों ने यहां इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं.’ जूही चावला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी महाकुंभ के कैंप की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘आज की सुबह हमारा कैंप.’

Mahakubh 2025: जूही चावला ने किया संगम में स्नान, कहा- 'आज मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत सुबह है

इन फिल्मी सितारों ने किया महाकुंभ में स्नान
बता दें कि जूही चावला से पहले अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, राजकुमार राव, विक्की कौशल और हेमा मालिनी भी महाकुंभ जा चुके हैं. इसके अलावा रेमो डिसूजा, पूनम पांडे और गुरू रंधावा भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में स्नान कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here