हरियाणा की तरह दिल्ली से भी सफाया होगा आम आदमी पार्टी का : दीपक गाबा

0
141
दीपक गाबा
हरियाणा की तरह दिल्ली से भी सफाया होगा आम आदमी पार्टी का : दीपक गाबा

हरियाणा की तरह दिल्ली से भी सफाया होगा आम आदमी पार्टी का : दीपक गाबा

* दस साल में बेडा गरक कर दिया है दिल्ली का

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी को चौंकाते हुए भाजपा ने तीसरी बार जीत भी हासिल करी है और बहुमत भी। राजनीतिक विशेषज्ञ हरियाणा के चुनाव के नतीजों को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं और उनका ऐसा कहना है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का प्रभाव दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों पर भी जरूर पड़ेगा। इसी विषय पर बात करते हुए भाजपा शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा ने कहा कि सबसे पहले तो हरियाणा में तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं को एवं एक एक कार्यकर्ता को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, यह जीत उन कार्यकर्ताओं की जीत है जो दिन रात भाजपा के लिए काम करते हैं।

दीपक गाबा ने आगे कहा कि बिल्कुल हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का प्रभाव दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा क्योंकि पहली बात हरियाणा दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है और पिछले दस वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है तो अगर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अच्छे काम किए होते, लोगों की भलाई की होती, जनता के हित में काम किया होता तो आम आदमी पार्टी के उस काम का प्रभाव हरियाणा की जनता के ऊपर भी जरूर पड़ता और हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में भी कुछ वोट जरूर देती लेकिन हरियाणा की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक सीट भी ना देकर सिरे से नकार दिया और हरियाणा में आम आदमी पार्टी का खाता ही नहीं खुलने दिया जो इस बात को दिखाता है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल से हरियाणा की जनता बिल्कुल भी प्रभावित नहीं है, बिल्कुल भी खुश नहीं है।

दीपक गाबा ने आगे कहा कि हरियाणा में पिछले दस वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी और अमूमन देखा जाता है कि लगातार तीन बार किसी राज्य में जीतना बहुत मुश्किल और बड़ा काम होता है क्योंकि दस वर्षों का कार्यकाल एक बहुत ही लंबा समय होता है, इसमें कई बार जनता बदलाव के मूड में भी होती है और दस वर्षों में अन्य पार्टियां भी अपनी जमीनी तैयारी करती हैं लेकिन अगर भाजपा ने लगातार तीसरी बार हरियाणा में बहुमत से सरकार बनाई है तो यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा ने हरियाणा में बहुत अच्छा काम किया है और भाजपा के काम ने लोगों के दिलों को छुआ है वही दूसरी तरफ दिल्ली में पिछले दस वर्षों से आम आदमी पार्टी की सरकार है और इन दस वर्षों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को विकास की तरफ नहीं विनाश की ओर धकेला है और दिल्ली की ऐसी हालत कर दी कि आज दिल्ली के लोग परेशान हैं, जनता त्रस्त है लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है तभी तो दिल्ली से लगे हरियाणा राज्य में आम आदमी पार्टी को एक सीट भी नहीं मिली। दीपक गाबा ने कहा कि तीसरी बार लगातार हरियाणा में सरकार बनाना बहुत बड़ी बात है और कहीं ना कहीं हरियाणा में भाजपा की जीत से दिल्ली की जनता पर भी फर्क पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here