Box Office: आमिर के शानदार एक्ट के बाद भी, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पहले दिन मिली ठंडी ओपनिंग

0
225

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो गई है। फिल्म से उम्मीद की ओपनिंग को लेकर जा रही थी उतनी हुई नहीं। हालाँकि इस बीच फिल्म में आमिर की शानदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं अब फिल्म की कमाई को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की कमाई पहले दिन 11-12 करोड़ बताई जा रही है जो काफी कम है। 3 नेशनल चेन, पीवीआर, आइनॉक्स और सिनापॉलिस में फिल्म ने 6.25 करोड़ की कमाई की है।वहीं नॉन नेशनल चेन में फिल्म ने 5.50 करोड़ की कमाई की है। सुबह ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि फ़िल्म 10 करोड़ तक कमाई करेगी। लेकिन शाम तक कमाई में बढ़ोतरी हुई। वहीं उम्मीद थी कि फिल्म 15 करोड़ कमाएगी, लेकिन इतनी हुई नहीं। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट की डिमांड की जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में तो फिल्म का विरोध किया जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री से फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है। इतने बवाल के बाद भी फिल्म ने धीमी ही सही लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनानी शुरू कर दी है और अभी वीकेंड भी बाकी है। इस फिल्म में कलाकारों का अभिनय फिल्म का मजबूत पक्ष है। आमिर को अच्छे से पता था कि उनकी तुलना टॉम हैंक से होगी, तो उन्होंने अपने किरदार को संवारने में कड़ी मेहनत की है, इसके बावजूद उनके लाल के किरदार में धूम 3 में आमिर खान के दूसरी वाली भूमिका और पीके की छाप नजर आती है। बावजूद इसके उनका भोलापन आंखें नम कर देता है। करीना कपूर खान का किरदार कहानी का अहम आधार है, जिसे उन्होंने अपने उम्दा अभिनय से मजबूत बनाया है। वे रूपा के किरदार की ख्वाहिश,असुरक्षा की भावना,बचपन के दर्द के साथ बखूबी निभा ले जाती हैं। अपने दादा-परदादा के चड्डी-बनियान के कारोबार को करने की हसरत रखने वाले किरदार बाला को नागा चैतन्य ने मजेदार तरीके से अंजाम दिया है। पाकिस्तानी किरदार में मानव विज याद रह जाते हैं। लाल की मां के रूप में मोना सिंह दिल जीत ले जाती हैं। शाहरुख खान के कमियों को वीएफएक्स के माध्यम से दर्शया गया है, मगर लंबे समय बाद उन्हें पर्दे पर देखन सुखद लगता है। सहयोगी कास्ट अच्छी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here