74 साल में पहली बार रणजी के फाइनल में केरल, बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रहा सेमीफाइनल; सिर्फ 3 रन से चूका गुजरात

0
5
रणजी
74 साल में पहली बार रणजी के फाइनल में केरल, बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रहा सेमीफाइनल; सिर्फ 3 रन से चूका गुजरात

Kerala vs Gujarat Ranji Trophy 2024-25: केरल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है. यह इतिहास में पहली बार है जब केरल ने रणजी फाइनल में प्रवेश पाया है और अब 26 फरवरी से शुरू होने वाले फाइनल मैच में उसका सामा विदर्भ से होगा. सेमीफाइनल में केरल ने गुजरात के साथ ड्रॉ खेला, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर केरल को फाइनल में जगह मिली है. केरल बनाम गुजरात (Kerala vs Gujarat) मैच इस समय चर्चाओं में बना है क्योंकि पहली पारी में गुजरात के आखिरी विकेट पर भारी विवाद खड़ा हो गया था.

रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल, नहीं किसी बॉलीवुड फिल्म से कम

केरल ने सेमीफाइनल मैच में पहले खेलते हुए 457 रन बनाए थे. केरल के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने नाबाद 177 रनों की पारी खेली थी. जब गुजरात की बल्लेबाजी आई तो उसका स्कोर एक समय 9 विकेट के नुकसान पर 455 रन था. चूंकि रणजी ट्रॉफी में मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को जीत मिलती है. इसलिए गुजरात को सुनिश्चित करना था कि वह केरल पर कम से कम एक रन की बढ़त हासिल करे.

जब गुजरात का स्कोर 455/9 था, तब नागवासवाला क्रीज पर थे, उन्होंने शॉट लगाया लेकिन गेंद ‘सिली मिड-ऑन’ पोजीशन पर खड़े फील्डर के हेल्मेट में लगकर हवा में चली गई. दूसरी ओर सचिन बेबी ने कैच पकड़ा. केरल के खिलाड़ियों ने कैच की अपील कर दी. अंपायर ने नागवासवाला को आउट करार दिया, जिससे केरल को पहली पारी में 2 रन की बढ़त मिली. इसी बढ़त के आधार पर केरल फाइनल में प्रवेश कर पाया है.

क्या कहता है ICC का नियम

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2017 में नया नियम जोड़ा था. इस नियम के तहत यदि पास खड़े किसी फील्डर के हेल्मेट से गेंद लग कर कैच पकड़ी जाती है या बल्लेबाज हेल्मेट से गेंद लगने के बाद रन आउट हो जाता है, तो बल्लेबाजी करने वाली टीम के खिलाड़ी को आउट करार दिया जाएगा. आपको बता दें कि केरल क्रिकेट टीम की स्थापना वर्ष 1950 में हुई थी. यह 74 वर्ष में पहली बार है जब उसने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here