अंतरिम जमानत से केजरीवाल को ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा : मुकेश बंसल

0
120
अंतरिम जमानत से केजरीवाल को ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा : मुकेश बंसल
अंतरिम जमानत से केजरीवाल को ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा : मुकेश बंसल

अंतरिम जमानत से केजरीवाल को ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा : मुकेश बंसल

* नहीं पड़ेगा भाजपा पर फर्क

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं मिल जाता, ऐसा कहना है कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल का। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली 1 जून तक अंतरिम जमानत पर बात करते हुए मुकेश बंसल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है, ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं।

मुकेश बंसल ने आगे कहा की कल भी अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार भ्रष्ट और घोटालेबाज थी और आज भी अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार भ्रष्ट और घोटालेबाज है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने से यह सच नहीं बदल जाएगा की अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने मिलकर दिल्ली की जनता के साथ आबकारी नीति के नाम पर करोड़ों रुपयों का घोटाला किया है और दिल्ली की जनता के साथ जनता के हित के नाम पर सबसे बड़ा धोखा किया है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की रही बात अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार में शामिल होने की तो इस पर मुकेश बंसल ने कहा की अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार में शामिल होने से भाजपा को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

मुकेश बंसल ने आगे कहा की क्या एक भ्रष्टाचारी और धोखेबाज नेता के चुनाव प्रचार में शामिल होने से पिछले दस वर्षों से देश की जनता की सेवा करने वाली और आगामी पांच वर्षों के लिए भी देश की जनता की सेवा करने का संकल्प लेने वाली भाजपा को कोई फर्क पड़ेगा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मुकेश बंसल ने आगे कहा की आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा बहुत ही शानदार प्रदर्शन करेगी और पूर्ण बहुमत से आगामी लोकसभा चुनाव को जीतेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here