करतार सिंह डेढा ने टीम के साथ किया जितेन्द्र मणि त्रिपाठी को सम्मानित
नई दिल्ली ( सी.पी,एन.न्यूज़ ) : युवा गुर्जर मच ए समाज सेवा संगठन की टीम ने आई पी एस जितेन्द्र मणि को दिल्ली पुलिस अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर बनने पर बिहारी पुर वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मे जाकर फूलों का गुलदस्ता और मिठाई खिलाकर बधाई दी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष करतार सिंह डेढा ने कहा की आई पी एस तो देश मे बहुत है लेकिन जितेन्द्र मणि की अलग पहचान है और वो जो ठान लेते हैं उसे करके ही रहते उनका वजन 129 किलो हो गया था लेकिन अपने दम पर उसे कड़ी मेहनत और योग से कम करके देश मे मिसाल कायम की और उन्हें इस काम के लिए सम्मानित किया गया।
श्री डेढा ने आगे कहा कि उन्होंने मेट्रो मे भी छ अपने परिवार से बिछड़े बच्चों को अपने परिवार से मिलाया । अब उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग मे आते ही बैस के साथ मिलकर 20हजार पैड लगाकर और उसके रखरखाव का खर्चा बैंक द्वारा संचालित करने का काम किया है। आई पी एस जितेन्द्र मणि ने कहा की मैने नॉर्थ ईस्ट जिला मे एडिशनल डीसीपी रहते काभी बदलाव किये मैने अपने ही भ्रष्टाचार मे लिप्त पुलिस वालो पर सख्त एक्शन लिया। मै भी किसान के घर मे जन्म लिया मुझे लोगो के बेहतर जीवन के लिए काम करना मेरा समर्पित है जन मानस के लिए सारा जीवन। बधाई देने वालों मे चौधरी सुनील भाटी चौधरी मनोज कसाना चौधरी ओम सैन गुर्जर के अलावा रोशन सिंह साथ थे