कर्नाटक के हासन जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 9 की मौत

0
120

कर्नाटक में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक हासन जिले में धर्मस्थल सुब्रमणया, हसनंबा मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय अर्सीकेरेे तालुका स्थित गांधीनगर के पास एक टेंपो यात्री वाहन और केएमएफ दूध वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गांधीनगर के पास अरसिकेरे तालुका में हुआ। टेंपो ट्रैवलर और केएमएफ की दूध की गाड़ी की रफ्तार तेज बताई जा रही थी। दोनों गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गईं। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार लोग धर्मस्थल, सुब्रमण्यम और हसनम्बा मंदिरों के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक शिवमोगा की ओर जा रही राज्य परिवहन निगम की बस ने टेम्पो को टक्कर मार दी। टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे दूध के टैंकर को टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप टेम्पो बस और टैंकर के बीच कुचल गया। हादसा उस हाईवे पर हुआ, जिसके फोर लेन चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सड़क पर डायवर्जन को लेकर भ्रम दुर्घटना का एक कारण माना जा रहा है। बस में बैठे कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे। टेम्पो, बस और दूध के टैंकर के बीच कुचला गया। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोगों ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का हासन जिले के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है। इस भीषण सड़क हदसे के बाद हासन के पुलिस अधीक्षक हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और सभी जरुरी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है की ये हादसा बीती रात 11 बजे के आसपास हुआ है। फ़िलहाल जांच के बाद ही हादसे की मुख्य वजह सामने आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here