कन्हैया मित्तल नें पांचवा पुस्ता पर अजय महावर के समर्थन में गाये भजन

0
4
कन्हैया मित्तल
कन्हैया मित्तल नें पांचवा पुस्ता पर अजय महावर के समर्थन में गाये भजन

कन्हैया मित्तल नें पांचवा पुस्ता पर अजय महावर के समर्थन में गाये भजन

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अजय महावर के समर्थन में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने पांचवां पुश्ता गावंडी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में उनके भजनों को सुनकर श्रोता झूम उठे। भजनों के आनंद में भाजपा प्रत्याशी महावर भी राममय हो गए। भजन सुनाने के दौरान बीच-बीच में कन्हैया मित्तल सैकड़ों की भीड़ को भाजपा प्रत्याशी अजय महावर को जिताने की अपील करते रहे। इससे पहले उम्मीदवार अजय महावर ने अपने चुनाव कार्यालय यमुना विहार सी-4 पर मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र की जनता से रूबरू हुए । इस दौरान लोगों के सवालों का जवाब दिया अधिकांश लोगों ने अपने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण जलभराव की स्थिति से निपटारा सहित अन्य जनसमस्याओं के मुद्दों पर बातचीत की और अजय महावर ने उनके सवालों के जवाब देकर उनको संतुष्ट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here