कन्हैया कुमार लड़ सकते हैं बाबरपुर से विधानसभा का चुनाव
* कांग्रेस उतारेगी दिग्गजों को मैदान में
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,हैडलाइन पढ़ कर कर ही आप समझ गए होंगे जिस तरह हमने लोकसभा चुनावों में करीब तीन माह पहले कन्हैया कुमार के नाम की चर्चा की थी और वह बात सही साबित हुई थी उसी तरह विधानसभा चुनावों के लिए हम उनकी चर्चा कर रहे है | हाँ भाई राजनीती में समीकरण और चर्चा ही महत्वपूर्ण होते हैं | कांग्रेस इस बार दिल्ली विधानसभा चुनावों को बेहद गम्भीरता से ले रही है | पार्टी की रणनीति इन चुनावों में धमाकेदार एंट्री करने की है | पार्टी के रणनीतिकार इस ओर सक्रिय हो चुके हैं ,सूत्रों का दावा है पार्टी इस बार प्रत्याशी चयन को ले बेहद गंभीर रहने वाली है | एक-एक सीट पर नाप तौल कर प्रत्याशी उतारने की योजना पार्टी बना रही है |
हैडलाइन में हमने केवल कन्हैया कुमार का जिक्र इसलिए किया कि कन्हैया के विधानसभा चुनाव लड़ते ही वह सीट हॉट सीट बन जायेगी | जिस तरह से लोकसभा चुनावों में कन्हैया कुमार नें मनोज तिवारी को पसीने छुड़ा दिए थे पार्टी हाईकमान भूला नहीं है | वो तो कन्हैया कुमार कांग्रेस की गुटबाजी का शिकार हो गए | केवल रोहताश नगर और घोंडा नें उन्हें एक लाख से अधिक वोटो से पीछे कर दिया अन्यथा कन्हैया कुमार जीत दर्ज कर सकते थे | किसी से छिपा नहीं है रोहताश नगर और घोंडा में जिस तरह से कन्हैया के साथ भीतरघात का खेल खेला गया और वे उसी का शिकार हो गए | चुनाव प्रचार के दौरान एक भेंट में हमने कन्हैया कुमार को संकेत दिए थे इन दोनों विधानसभाओं को संभाल लेना जीत आपके खाते में आ सकती है , लेकिन उनका प्रबन्धन जमीनी हकीकत को नहीं समझ पाया |
और वे चुनावी कुप्रबन्धन के शिकार हो गए चुनाव परिणामों के बाद कन्हैया अब दिल्ली की सियासत में परिपक्क हो गए हैं ,पार्टी चाहती है कन्हैया को मैदान में उतार चुनाव को फिर से चर्चा में लाएं | और बाबरपुर एक ऐसी सीट है जहां कन्हैया मुकाबले को रोचक बना सकते हैं | उल्लेखनीय है लोकसभा चुनाव में भी कन्हैया बाबरपुर विधानसभा सीट से करीब सोलह हजार मतों के अन्तराल से जीते थे | आपको याद दिला दें करीब ढाई दशक पूर्व लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस नें शीला दीक्षित को विधानसभा चुनाव लड़ा बड़ा दावं खेला था और उस रणनीति में पार्टी को कामयाबी भी मिली थी लिहाजा आप मान कर चलिए उसी तर्ज पर पार्टी कन्हैया को विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है | और कौन बड़े-बड़े चेहरे हो सकते हैं उम्मीदवार इसकी चर्चा फिर कभी | आज बस इतना ही ..