झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसाइटी द्वारा होली मंगल मिलन का आयोजन : डॉ.अनिल गुप्ता
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : झिलमिल फ्रेंड्स कॉलोनी सीईटीपी सोसाइटी ने हर्षोल्लास के साथ होली मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस रंगारंग समारोह में सोसाइटी के सभी सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और होली के पारंपरिक गीतों से हुई। इसके बाद रंग-गुलाल और फूलों की होली खेली गई, जिससे माहौल रंगीन और आनंदमय हो गया। सोसायटी के सदस्यों ने नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सभी उद्यमियों और आयोजकों का धन्यवाद किया और भविष्य में इसी तरह के आयोजन करते रहने की बात कही। यह आयोजन न केवल रंगों का उत्सव बना, बल्कि सोसाइटी के सदस्यों को एकजुट करने और परस्पर प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाने का भी एक अद्भुत अवसर साबित हुआ।
इस अवसर पर विधायक संजय गोयल , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल,डीसीपी शाहदरा , ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। अंत में, सभी सदस्यों के लिए स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की गई, जिसमें गुझिया, ठंडाई और अन्य होली विशेष पकवान शामिल थे। कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ अनिल गुप्ता , प्रधान राकेश बंसल, महासचिव नरेंद्र छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अनुराग जैन सहसचिव विनीत जैन , हरीश मनचंदा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे रहे |