पुलवामा में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या, TRF ने ली जिम्मेदारी

0
96

जम्मू कश्मीर के पुलवामा से एक और कश्मीरी पंडित के टारगेट किलिं की खबर सामने आई है। आतंकवादियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी। मृत कश्मीरी पंडित संजय शर्मा दक्षिण कश्मीर के जिले में अचन इलाके के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 11 बजे आतंकवादियों ने संजय शर्मा को तब निशाना बनाया जब वह बाजार जा रहे थे। उनकी उम्र 40 साल बताई जा रही है। पीड़ित को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोग तत्काल घायल संजय शर्मा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक और कश्मीरी पंडित के हत्या के बाद से इलाके में लोग आक्रोशित हैं।

घटना के बाद पुलिस ने संजय शर्मा के गांव में बारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है। इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। DIG कश्मीर रईस अहमद ने बताया, “आज सुबह करीब 10:30 बजे आतंकवादी हमला सामने आया। अल्पसंख्यक संजय शर्मा अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे, तभी उनपर हमला हुआ। अभी तक हमें जो भी सबूत मिले हैं, उनके आधार पर हम कार्रवाई कर रहे हैं। हम जल्द ही आतंकवादियों को पकड़ लेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here