IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से दी करारी शिकस्त, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई राजस्थान की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 50वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16.1 ओवर में महज 117 रन ही बना सकी और बुरी तरह हार गई। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वहीं राजस्थान की टीम इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।
मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही। सलामी बल्लेबाज रिकल्टन और रोहित शर्मा ने राजस्थान के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। रिकल्टन ने मात्र 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और अपनी पारी में कुल 38 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार शानदार छक्के शामिल थे। रोहित शर्मा ने भी अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी का संकेत देते हुए 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
पहले विकेट के पतन के बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को आगे बढ़ाया और आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ रन बटोरे। सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबाद 48 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी 23 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। दोनों ने मिलकर अंतिम ओवरों में राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मुंबई को 217 रनों तक पहुंचाया। राजस्थान की ओर से महीश तीक्षणा और रियान पराग को एक-एक विकेट मिला, लेकिन दोनों ही महंगे साबित हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले दीपक चाहर की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद राजस्थान की पारी पूरी तरह बिखर गई। नितीश राणा 11 गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रियान पराग ने 8 गेंदों में 16 रन बनाए और चलते बने। शिमरन हेटमायर खाता भी नहीं खोल सके और शुभम दुबे ने 9 गेंदों में 15 रन बनाए।
ध्रुव जुरेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 11 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए। महीश तीक्षणा ने 9 गेंदों में सिर्फ दो रन बनाए। पूरी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 16.1 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गई। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस ने जयपुर में 2012 के बाद पहली बार राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर हराया है। यह मुंबई की इस सीजन में सातवीं जीत है, जिससे वे पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए यह हार प्लेऑफ की उम्मीदों पर करारी चोट की तरह आई है। इस हार के साथ ही राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और उनके प्रशंसकों में गहरी निराशा फैल गई है।
मुंबई इंडियंस की इस धमाकेदार जीत ने न केवल पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदल दी है, बल्कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ कर दी है। रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम अब खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में उभरी है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को अब अगले सीजन के लिए खुद को फिर से तैयार करना होगा।