IOCL M15 Petrol : महंगे Petrol से जल्‍द म‍िलेगा छुटकारा, इंड‍ियन ऑयल ने उतारा सस्‍ता ईंधन

0
256
IOCL M15 Petrol : महंगे Petrol से जल्‍द म‍िलेगा छुटकारा, इंड‍ियन ऑयल ने उतारा सस्‍ता ईंधन
IOCL M15 Petrol : महंगे Petrol से जल्‍द म‍िलेगा छुटकारा, इंड‍ियन ऑयल ने उतारा सस्‍ता ईंधन

IOCL M15 Petrol : महंगे Petrol से जल्‍द म‍िलेगा छुटकारा, इंड‍ियन ऑयल ने उतारा सस्‍ता ईंधन

पेट्रोल की कीमत में तेजी के बाद अब इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने नए तरह का पेट्रोल बाजार में उतारा है. पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू क‍िए गए नए तरह के पेट्रोल से तेल की कीमत में कमी आ सकती है. असम के तिनसुकिया जिले में 15 प्रतिशत मेथनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल ‘एम15 को पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर उतारा गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत और आईओसी के चेयरमैन एसएम वैद्य की मौजूदगी में शनिवार को ‘एम15’ पेट्रोल जारी किया.

तेली ने कहा कि मेथनॉल के मिश्रण से ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी

तेली ने कहा कि मेथनॉल के मिश्रण से ईंधन की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी. कीमत में कमी आने से आम आदमी को काफी राहत म‍िलेगी. उन्होंने कहा, ‘एम15 को प्रायोगिक तौर पर जारी करना ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर होने की दिशा में अहम कदम है, इससे आयात का बोझ भी घटेगा.’ एक आधिकारिक वक्तव्य में मंत्री के हवाले से कहा गया कि ऊर्जा के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंड‍ियन ऑयल यह कदम उठा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here