IND vs Western Australia XI: भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार

0
153

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीच गुरुवार 13 अक्टूबर को पर्थ में दूसरा वार्मअप मैच खेला गया। इस टी20 मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम की तैयारियों को झटका लगा है। इससे टीम को सबक लेना होगा कि आने वाले दो वार्मअप मैचों में और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को क्या रणनीति अपनानी होगी। इस मैच की बात करें तो भारत को केएल राहुल की कप्तानी में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे, जिसमें निक हॉबसन की 64 रन की पारी और डार्सी शॉर्ट की 52 रन की पारी शामिल थी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में खेले जरूर, लेकिन वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन से सर्वाधिक 3 विकेट लिए, इसके अलावा हर्षल पटेल ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट झटके। पहले प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी लेकिन यहां बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले वॉर्म-अप मैच में सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेली थी। लेकिन इस मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके अलावा युजवेंद्र चहल और विराट कोहली भी इस प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि विराट कोहली को इस मैच में फील्डिंग करते देखा गया। इस मैच में टीम को सबसे ज्यादा कमी सूर्यकुमार यादव की खली। उनके बिना टीम का मीडिल ऑर्डर बिखर सा गया। अब टीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here