कॉमेडी की दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आज दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके चाहने वालों को उम्मीद थी कि वह जल्द ठीक होकर वापस लौट आएंगे लेकिन आज जब उनके निधन की खबर आई तो सभी मायूस हो गए। कानपुर के रहने वाले कॉमेडियन के घर के बाहर उनके चाहने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है। सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के घर के बाहर आए लोगों में कोई उनके साथ स्कूल में पढ़ने वाला साथी है, तो कोई उन्हें बचपन से जानता है। सभी कॉमेडियन के साथ बिताए अपने पुराने दिन याद कर रहे हैं। एक युवक ने बताया कि राजू जब भी कानपुर आते थे वह ज्यादातर लोगों से मिलते थे और खूब हंसी-मजाक करते थे। ऐसे में उनके निधन की खबर से सभी को गहरा सदमा लगा है। वहीं, एक ने कहा कि वह मदद के लिए हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने कहा था कि मुंबई आना है, तो सीधे आ जाना गाड़ी लेने आएगी। इतनी ही नहीं वह सबके साथ बड़े प्यार से मिलते थे। राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर के बाद इंडस्ट्री के तमाम बड़े कॉमेडियन और फ़िल्मी सितारों ने शोक वयक्त किया। राजू श्रीवास्तव के निधन पर उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘राजू श्रीवास्तव यूपी खेलो विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे। वे एक अच्छे कलाकार थे। जीवन भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के वे सब का मनोरंजन करते रहे। आज वे हमारे बीच में नहीं हैं। मैं प्रदेश वासियों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे।