वर्ल्ड चैम्पियनशिप के में भारत को पदक दिलाने वाले मुक्केबाज अमित पंघाल और शिवा थापा ने अपने ट्रायल्स मुकाबले जीतकर। इस साल राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में जगह बनायी। वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2019 के सिल्वर मेडल विजेता पंघाल ने 51 किलो की कैटेगरी में जीत दर्ज की जबकि थापा ने 63.5 किलो की कैटेगरी में ट्रायल जीता। ट्रायल में पंघाल ने सेना के मुक्केबाज दीपक को रेफरी के बंटे हुए फैसले पर 4-1 से शिकस्त दी। उन्होंने गोल्ड कोस्ट में हुए पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था। 2015 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता थापा ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के सिल्वर मेडलिस्ट मनीष कौशिक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त दी। वहीं 57 किलोग्राम वर्ग में हसीमुद्दीन ने एक बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने 2019 एशियाई चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता कविंदर सिंह बिष्ट को 4-1 से मात दी। इनके अलावा सुमित, आशीष, संजीत और सागर इन तीनों मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले 5-0 से जीते। जबकि रेलवे के लिए रिंग में उतरने वाले रोहित ने उत्तर प्रदेश के आदित्य प्रताप यादव को वेल्टरवेट वर्ग में 3-2 से हराया। भारतीय मुक्केबाजों ने 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक जीते थे. कॉमनवेल्थ गेम्स बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेले जायेंगे।