IND vs SA 5th T20I: बारिश की वजह से रद्द हुआ आखिरी मैच, सीरीज 2-2 की बराबरी पर हुआ खत्म

0
176

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण सिर्फ 21 गेंदें ही मैच में हो सकीं। इस तरह मैच के रद्द होने की वजह से सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में यह तीसरी टी20 सीरीज थी और एक बार भी भारत जीत नहीं पाया है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम के इस बार इतिहास रचने से चूक गई। मैच में टॉस होने के बाद बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण करीब 20 मिनट का समय बर्बाद हुआ। हालांकि 7 बजकर 50 मिनट पर खेल शुरू हुआ। बारिश के कारण मैच 19-19 ओवरों का निर्धारित किया गया। भारत ने 27 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। खेल रोके जाने के समय तक भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट 28 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार बारिश होती रही और कहा गया कि 10 बजकर 12 मिनट पर दोबारा से खेल शुरू होगा और 5-5 ओवरों का खेला जाएगा। हालांकि मैदान गीला होने के कारण खेल फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। पांचवां और निर्णायक टी20 रद्द होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पूरी सीरीज में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज खिताब दिया गया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में ईशान किशन का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने दो अर्धशतकों के साथ 200 से ज्यादा रन बनाए। ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस सीरीज में 150 के पार भी नहीं जा पाया। ईशान किशन ने पांच पारियों में 206 रन बनाए। ईशान किशन के अलावा किसी ने एक से ज्यादा अर्धशतक नहीं जड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here