भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। अपने पहले की मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रिकॉर्ड 212 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। वहीं हार के साथ टीम इंडिया के लगातार 12 जीत का क्रम भी टूट गया है। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम था, क्योंकि टीम इंडिया अगर ये मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता। भारत की टीम दुनिया की पहली ऐसी टीम होती, जिसने लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते होते।
भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन बनाए
टास हारने के बाद भारत की तरफ से ओपनिंग करने इशान किशन और रितुराज गायकवाड़ की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए भारत के लिए तेज शुरुआत की। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले में शानदार खेल दिखाते हुए 57 रन जोड़ डाले। रितुराज 23 रन बनाने के बाद वायने परनेल की गेंद पर कप्तान बवूमा को कैच दे बैठे। 10 ओवर के बाद भारत ने 100 रन पूरे कर लिए थे। 37 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से इशान किशन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 48 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 76 रन की पारी खेलकर वह आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 27 गेंद पर 36 रन की अहम पारी खेली। वह भी बड़ा शाट लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। प्रीटोरियस ने उनको क्लीन बोल्ड कर वापस भेजा। इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक ने तेजी से रन बनाए और पांचवें विकेट के लिए 18 गेंदों में 56 रन बटोरे। पंत 16 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि हार्दिक 12 गेंदों में 31 रन बनाकार नाबाद रहे। इस तरह भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 211 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
मिलर और डुसेन ने दक्षिण अफ्रीका को दिलाई रिकॉर्ड जीत
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत तेज रही लेकिन उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। आवेश खान के डाले दूसरे ओवर में कप्तान टेंबा बावुमा ने दो चौके और क्विंटन डिकॉक ने एक चौका जड़ा। तीसरे ओवर में हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने बावुमा को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। चौथे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस और डिकॉक ने चहल को क्रमश: एक छक्का और दो चोके जड़े। रनगति बढती देख पंत ने गेंद हर्षल पटेल को सौंपी और उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन देने के साथ खतरनाक दिख रहे प्रिटोरियस को बोल्ड भी किया। प्रिटोरियस ने हालांकि आउट होने से पहले 13 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 29 रन बनाये। डिकॉक 22 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए। इसके बाद मिलर और वान डुसेन ने मोर्चा संभाला और बिना कोई अतिरिक्त विकेट गिराए टीम को पांच गेंद पहले ही जीत दिला दी।