Shubman Gill PC ahead India vs Pakistan match: पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले शनिवार को टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल प्रेस कांफ्रेंस में आए. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर उन्होंने कहा कि ये बड़ा मुकाबला है लेकिन किसी भी टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच फाइनल ही होता है. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत को वायरल बुखार हुआ है.
ऋषभ पंत को हुआ वायरल बुखार
टीम इंडिया शनिवार को दुबई स्थिति आईसीसी अकेडमी में अभ्यास के लिए पहुंची. टीम के साथ विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं थे, उन्होंने अभ्यास नहीं किया. मीडिया को सम्बोधित करते हुए टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने बताया कि ऋषभ पंत को वायरल बुखार है. वह इसी कारण से अभ्यास के लिए नहीं आ सके.