India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2024: हॉन्ग कॉन्ग सिक्स 2024 टूर्नामेंट सात साल बाद वापसी करने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत कई टॉप टीम भाग ले रही होंगी. इवेंट में कुल 12 टीम भाग लेंगी, प्रत्येक टीम में कुल 6 खिलाड़ी होंगे और सभी 6 विकेट गिरने के बाद ही कोई टीम ऑलआउट मानी जाएगी. खैर नियमों से हटकर भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच भी बड़े आकर्षण का केंद्र बना होगा.
यह टूर्नामेंट 1-3 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसके पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका और हॉन्ग कॉन्ग आमने-सामने आएंगे. भारतीय टीम के पहले मैच की बात करें तो पहले ही मैच में उसे चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ना होगा. शेड्यूल अनुसार यह मैच 1 नवंबर को भारतीय समयानुसार दिन में 11:30 बजे शुरू होगा. टूर्नामेंट में 12 टीम खेलेंगी, जिन्हें 3-3 टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच जाएंगी.
कब-कब होंगे भारत के मैच?
भारत का पहला मैच 1 नवंबर को पाकिस्तान से होगा और दूसरी भिड़ंत 2 नवंबर को यूएई से होगी.
भारत बनाम पाकिस्तान – 1 नवंबर
भारत बनाम यूएई – 2 नवंबर
हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट का इतिहास
हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट की शुरुआत 1992 में हुई थी, जिसके फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. साल 1997 के बाद टूर्नामेंट को रोक दिया गया, लेकिन उसके चार सालों बाद इसकी 2001 में वापसी करवाई गई. अगले 12 साल तक इसका सफल आयोजन हुआ, लेकिन 2012 के बाद इस पर फिर से रोक लग गई थी. टूर्नामेंट का 19वां संस्करण साल 2017 में हुआ, लेकिन एक सीजन के बाद ही यह फिर से बंद हो चला था. अब 7 साल लंबे इंतेजार के बाद हॉन्ग कॉन्ग सिक्स टूर्नामेंट वापसी करने वाला है. अब तक पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा (5) बार जीत चुके हैं.