Glenn phillips catch of virat kohli: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जा रहा है. विराट कोहली के लिए ये स्पेशल मैच है क्योंकि ये उनका 300वां वनडे मैच है. हालांकि इस ख़ास मैच में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. कोहली मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका कैच पॉइंट पर खड़े दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में शुमार ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा.
विराट कोहली के रूप में भारत को 30 रनों पर तीसरा झटका लगा. मैट हेनरी द्वारा डाली गई 7वें ओवर कि चौथी गेंद पर विराट कोहली ने ऑफ में शॉट लगाना चाहा. हालांकि गेंद पॉइंट की दिशा में गई, फिर भी वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स से गेंद थोड़ी दूर थी. लेकिन एक शानदार डाइव लगाकर हवा में उछलकर 1 हाथ से फिलिप्स ने इस कैच को लपक लिया.
Tf, kiwis can fly fr😭 pic.twitter.com/vXf8BWv9Sa
— Fenil Kothari (@fenilkothari) March 2, 2025
ग्लेन फिलिप्स का कैच देखकर अनुष्का शर्मा ने पकड़ा अपना माथा
विराट कोहली भी हैरान रह गए जब ग्लेन फिलिप्स ने वो शानदार कैच पकड़ा. स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मायूस हो गई. उन्होंने अपने माथा पकड़ लिया, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. अनुष्का विराट का 300वां मैच देखने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंची है.
कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा 15 और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. गिल को भी मेट हेनरी ने आउट किया था, जबकि कप्तान काइल जैमीसन की गेंद पर कैच आउट हुए.
The Reactions of Virat Kohli and Anushka Sharma says it all for Glenn Phillips’ Catch. pic.twitter.com/PPNa2pjXJ7
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 2, 2025
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के नतीजे से तय होगा सेमीफाइनल का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड, दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह कन्फर्म कर चुकी है. हालांकि ये मैच इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके नतीजे से तय होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले किन टीमों के बीच खेले जाएंगे. भारत 4 मार्च को अपना सेमीफाइनल मैच दुबई में खेलेगी, जबकि न्यूजीलैंड को 5 मार्च को अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगी. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.