बेंगलुरु में परीक्षा के बीच कई स्कूलों के पास आया धमकी भरा मेल, कहा – ‘ये मजाक नहीं है…स्कूल में पॉवरफुल बम प्लांट है’

0
248
बेंगलुरु में परीक्षा के बीच कई स्कूलों के पास आया धमकी भरा मेल, कहा - 'ये मजाक नहीं है...स्कूल में पॉवरफुल बम प्लांट है'
बेंगलुरु में परीक्षा के बीच कई स्कूलों के पास आया धमकी भरा मेल, कहा - 'ये मजाक नहीं है...स्कूल में पॉवरफुल बम प्लांट है'

बेंगलुरु में परीक्षा के बीच कई स्कूलों के पास आया धमकी भरा मेल, कहा – ‘ये मजाक नहीं है…स्कूल में पॉवरफुल बम प्लांट है’

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है। इस मेल में लिखा हुआ है कि, स्कूल में बम प्लांट किया गया है। इसके बाद स्कूल स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है। जिन स्कूलों को मेल भेजा गया है, वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

धमकी भरा मेल किसकी ओर से भेजा गया है, इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई

हालांकि, यह धमकी भरा मेल किसकी ओर से भेजा गया है, इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि मेल में लिखा हुआ था कि, “यह मजाक नहीं है, यह बिल्कुल भी मजाक नहीं है। स्कूल में एक पॉवरफुल बम प्लांट किया गया है। जल्दी से पुलिस बुलाओ। अब तुम्हारी और सैंकड़ों लोगों की जान जा सकती है। अब सबकुछ तुम्हारे हाथ में है।” पुलिस के मुताबिक, जिन स्कूलों में मेल भेजा गया है वहां परीक्षाएं चल रही थीं। यह मेल सुबह करीब 11 बजे आया। इसके बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने बताया कि, स्कूलों को खाली करा लिया गया है। वहां बम निरोधक दस्ते के द्वारा तलाशी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here