एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान ने कहा था- ‘नींद की समस्या की वजह से गांजे का सेवन करता था’

0
219
एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान ने कहा था- 'नींद की समस्या की वजह से गांजे का सेवन करता था'
एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान ने कहा था- 'नींद की समस्या की वजह से गांजे का सेवन करता था'

एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान ने कहा था- ‘नींद की समस्या की वजह से गांजे का सेवन करता था’

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज जहाज पर नशीला पदार्थ मिलने के मामले में क्लीनचिट मिल गई है, लेकिन एनसीबी द्वारा दायर आरोप पत्र में एजेंसी ने दावा किया है कि आर्यन खान ने खुद इस बात को बताया था कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान वह अमेरिका में नींद नहीं आने की समस्या के चलते ‘गांजे’ का सेवन करते थे।

NCB ने बताया कि सबूत नहीं होने की वजह से आर्यन खान का नाम आरोप पत्र में शामिल नहीं

NCB ने बताया कि सबूत नहीं होने की वजह से आर्यन खान सहित छह लोगों के नाम आरोप पत्र में शामिल नहीं किए गए। आरोप पत्र के मुताबिक आर्यन खान ने एनसीबी के समक्ष बयान दिया था कि उन्होंने साल 2018 में अमेरिका में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान गांजा पीना शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक आर्यन खान ने बताया कि उस समय उन्हें ‘नींद से जुड़ी कुछ समस्याएं थीं और उन्होंने इंटरनेट पर कुछ लेख पढ़े थे जिनमें कहा गया था कि गांजा पीने से इस समस्या से राहत मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here