अमरवाड़ा में गोंगपा ने बढ़ाई कांग्रेस-बीजेपी की टेंशन? क्या कहते हैं वोटर्स
अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. यहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार उतारने से मुकाबला रोचक हो गया है. इस सीट को पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. अमरवाड़ा विधासभा सीट को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. यहां पर मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग विकास के नाम पर वोट देने की बात कर रहा है.
अमरवाड़ा में कुछ लोग ऐसे हैं भी जो बीजेपी प्रत्याशी के दलबदल से नाराज दिखे. कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज बुधवार (10 जुलाई) को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
गोंगपा ने कांग्रेस-बीजेपी की बढ़ाई टेंशन
अमरवाड़ा के 332 मतदान केंद्र में 2 लाख 59 हजार से अधिक मतदाता यहां के 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. यहां पर मुख्य मुकाबला धीरेन शा इनावती और बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के बीच में है. यहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावेन भलावी को मैदान में उतार कर मुकाबले को रोचक बना दिया.
उपचुनाव की क्या है वजह?
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इसलिए अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव से पहले सभी सियासी दल लगातार जीत का दावा कर रहे हैं.
मतदाताओं ने क्या कहा?
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान कई मतदाताओं से बातचीत की. बातचीत के दौरान कई मतदाताओं ने बताया कि पिछले 10 सालों में कांग्रेस के विधायक थे और प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी, इस वजह से क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो पाया है.
कुछ मतदाताओं ने बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह से पार्टी बदलने से नाराज हैं. अमरवाड़ा विधानसभा की जनता को उम्मीद है कि सत्ताधारी दल के नेता जीतते हैं तो मूलभूत सुविधाएं मिलेगी और यहां पर विकास कार्य भी होगा.