खंडित मूर्तियों का किया गया भूमि विसर्जन : रोमेश गुप्ता

0
79

खंडित मूर्तियों का किया गया भूमि विसर्जन : रोमेश गुप्ता

 

      * पानी बचाओ , पेड़ बचाओ : राकेश जैन

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : माधव एक सामाजिक संस्था द्वारा लगातार पांचवें वर्ष भी पर्यावरण की रक्षा हेतु कार्यक्रम किया गया l यह कार्यक्रम पुराना यमुना लोहे के पुल के पास किया गया l आज  कार्यक्रम मेंराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पर्यावरण एवं जल संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय सह प्रमुख  राकेश  जैन ने कहा कि हमें पानी बचाना चाहिए ,हमें पेड़ बचाने चाहिए  हमें प्रदूषण नहीं फैलाना चाहिए , हमें प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना चाहिए जिससे इस धरती मां की रक्षा हम कर सके lआज इस कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण भगवान की कथा और गोवर्धन पूजा की गई l

तुलसी पौधों का वितरण किया गया अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया l और जगह जगह से सड़कों के किनारे पड़ी हुई खंडित मूर्तियों को इकट्ठा करके उनका भूमिगत विसर्जन किया गया l बहुत सारे भक्तगण एवं अन्य संस्थाओं के सदस्य भी अपने-अपने क्षेत्र से खंडित मूर्ति को इकट्ठा करके लाए थे l संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि लगातार यह पांच  साल से हम कार्यक्रम कर रहे हैं इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर कर जगह-जगह ऐसे कार्यक्रम का समाज और संस्था आयोजन करें जिससे लोगों को एक सीख मिलेगी और पृथ्वी पर से प्रदूषण खत्म किया जा सके और खंडित मूर्तियों को उचित स्थान पर विसर्जन किया जा सके l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here