भाजपा के सीटिंग विधायकों की टिकिट कटी तो कौन हो सकते हैं प्रत्याशी

0
443
भाजपा
भाजपा के सीटिंग विधायकों की टिकिट कटी तो कौन हो सकते हैं प्रत्याशी

भाजपा के सीटिंग विधायकों की टिकिट कटी तो कौन हो सकते हैं प्रत्याशी

* जमीनी लोगों को ही मिलेगा मौका

– अश्वनी भारद्वाज –

नई दिल्ली ,हैडलाइन में हमने यदि शब्द का प्रयोग इसलिए किया कि भाजपा नें अभी यह तय ही नहीं किया है किअपने सात वर्तमान विधायकों को बदलना है या इन्हें ही रिपीट करना है | दरअसल यह जानकारी अभी किसी के पास नहीं है केवल हवा में ही चर्चाएँ चल रही है | हमने भी इस मुद्दे पर लंबी जांच पड़ताल की लेकिन कहीं से भी कोई हवा नहीं लगी | अलबत्ता हमारे हाथ यह जानकारी जरुर लगी कटेंगे तो बटेंगे समझ गए ना आप जब कटेंगे तभी तो नये लोगो को बटेगें | किस किस को बटेंगे यह हमने जरुर खंगाल लिया वही आपसे साझा करने जा रहे हैं | उत्तर पूर्वी दिल्ली से शुरू करते हैं जहां से भाजपा के तीन विधायक है | माना जा रहा है भाजपा द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली से कम से कम एक गुर्जर बिरादरी का प्रत्याशी जरुर बनाया जाएगा क्योंकि गुर्जर समुदाय नें लोक सभा चुनाव में भाजपा को थोक में समर्थन दिया था |

ऐसे में करावल नगर या मुस्तफाबाद में से एक सीट पर गुर्जर गुर्जर नेता का नम्बर लगना तय है | करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट के विकल्प के रूप में कपिल मिश्रा तथा राज कुमार बल्लन के नाम मजबूती से हैं वहीं जगदीश प्रधान का नाम मुस्तफाबाद से है | मुस्तफाबाद की चर्चा हम बाद में करेगें | घोंडा सीट पर अजय महावर के विकल्प के रूप में पूनम चौहान का नाम टॉप पर है ,पार्षदों को लड़ाया गया तो प्रमोद गुप्ता भी बड़ा नाम है | युवा चेहरे के रूप में विनोद जायस के नाम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता |

जहां तक रोहताश नगर का सवाल है जितेन्द्र महाजन के विकल्प के तौर पर डॉ.अनिल गुप्ता बढत बनाये हुए हैं वहीं पूर्व पार्षद प्रवेश शर्मा तथा प्रदेश भाजपा के मंत्री किशन शर्मा के नाम भी मजबूती से चर्चा में हैं | शाहदरा जिले में विशवास नगर सीट पर दीपक गाबा और नसीब सिंह को विकल्प के रूप में गिना जा रहा है ,एक बड़ा नाम विष्णु मित्तल भी लिया जा रहा है, लेकिन विष्णु मित्तल का नाम शाहदरा सीट पर भी भी मजबूती से है | शाहदरा की चर्चा भी हम बाद में करेगें | लक्ष्मी नगर सीट पर अभय वर्मा के विकल्प के रूप ऋचा पाण्डेय बड़ा नाम है हिमांशी मिश्रा भी चर्चा में है यहाँ पूर्वांचली चेहरे के रूप में दोनों नाम मजबूती से हैं | गांधी नगर से अरविन्द्र सिंह लवली तथा श्याम सुंदर अग्रवाल के नाम अनिल वाजपेयी के विकल्प के रूप में देखे जा रहे है | वैसे लवली का नाम कृष्णा नगर से भी है जिसकी चर्चा हम बाद में करेगें | अब बचा रोहणी जहां से पिक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता विधायक है यदि विजेंद्र मैदान से हटते हैं तो उनकी पत्नी शोभना विजेंद्र सबसे मजबूत नाम है | आज बस इतना ही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here