भारत के खिलाफ सीरीज में अफगान टीम की अगुवाई करेंगे इब्राहिम जादरान, राशिद खान की हुई वापसी
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में इब्राहिम जादरान अफगान टीम की अगुवाई करेंगे. इसके अलावा राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज अफगानिस्तान टीम का हिस्सा होंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में इब्राहिम जादरान अफगान टीम की अगुवाई करेंगे. इसके अलावा राशिद खान और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज अफगानिस्तान टीम का हिस्सा होंगे. भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगान टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और इकराम अलीखिल के तौर पर 2 विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिली है.
इन खिलाड़ियों को मिली अफगानिस्तान टीम में जगह…
अफगानिस्तान टीम में बतौर ओपनर कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज होंगे. इसके अलावा टॉप ऑर्डर में इकराम अलीखिल और हजरतुल्लाह जजई होंगे. जबकि मिडिल ऑर्डर में रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी और करीम जनत हैं. साथ ही ऑलराउंडर अजमुल्लाह उमरजई जगह बनाने में कामयाब रहे. राशिद खान और मुजीब उर रहमान स्पिनर विभाग की अगुवाई करेंगे. तेज गेंदबाज के तौर फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक होंगे.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम-
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.
मोहाली में खेला जाएगा सीरीज का पहला मुकाबला…
भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 14 जनवरी को इंदौर में आमने-सामने होगी. फिर सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. साथ ही बताते चलें कि इस सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.