ट्यूमर की सर्जरी होने के बाद अब कैसी है राखी सावंत की हालत? डॉक्टर ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
राखी सावंत का ट्यूमर का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है लेकिन उनकी हालत अब भी ठीक नहीं है. हाल ही में डॉक्टर्स ने राखी का हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
पॉपुलर टीवी सेलिब्रिटी राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अक्सर अपने बयान, सोशल मीडिया पर अजीब हरकतों और रिश्तों को लेकर विवादों में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार उनकी तबीयत खराब है. एक्ट्रेस ने उस समय सबका ध्यान खींचा जब रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह हॉस्पिटल में एडमिट हैं.
सर्जरी के बाद अब कैसी है राखी सावंत की हालत?
राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की. बाद में राखी के एक्स हसबैंड रितेश सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि राखी ने अपने यूट्रस से ट्यूमर को हटाने के लिए सर्जरी करवाई है. तमाम रिपोर्ट्स के बीच, अब राखी के डॉक्टर की तरफ से एक औपचारिक बयान आया है, जिन्होंने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी शेयर की है.
डॉ. ने बताया कि वह और उनकी टीम राखी सावंत की देखभाल कर रही हैं. ये पुष्टि करते हुए कि एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है, हालांकि, उन्होंने अस्पताल की परमिशन के बिना राखी के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया. इससे पहले राखी ने खुद मीडिया को अपने यूट्रस में 10 सेंटीमीटर के ट्यूमर की जानकारी दी थी.
‘राखी सावंत को जान का खतरा’
इससे पहले रितेश ने बताया था कि राखी सर्जरी के बाद भी ठीक नहीं हैं. इसके अलावा रितेश ने खुलासा किया है कि उन्हें और राखी सावंत को जान का खतरा है. राखी का ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा लेकिन उनकी हेल्थ में काफी उतार-चढ़ाव है. शुगर और बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा है, काफी परेशानी हो रही है. वहीं राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी ने जेल से बचने के लिए राखी के अस्पताल में भर्ती होने को महज एक नाटक बताया था.
राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि, ‘मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. 10 सेमी का ट्यूमर है और शनिवार को मेरा ऑपरेशन किया जाएगा. मैं ज्यादा बात नहीं कर पा रही हूं. मैंने अपनी लाइफ में कभी हार नहीं मानी है. मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं. मैं जानती हूं कि मुझे कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि मेरी मां का आशीर्वाद मेरे साथ है, मैं एक फाइटर हूं और मैं वापस आऊंगी, मुझे कुछ नहीं होगा.’