भजनपुरा वार्ड के मनोरंजन केंद्र मे हेल्थ कैंप आयोजित : रेखा रानी

0
8
भजनपुरा वार्ड के मनोरंजन केंद्र मे हेल्थ कैंप आयोजित : रेखा रानी
भजनपुरा वार्ड के मनोरंजन केंद्र मे हेल्थ कैंप आयोजित : रेखा रानी

भजनपुरा वार्ड के मनोरंजन केंद्र मे हेल्थ कैंप आयोजित : रेखा रानी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : निगम पार्षद रेखा रानी, बिजेन्द्र प्रधान और उनकी टीम के सामूहिक प्रयास और बेहतरीन समन्वय की वजह से आज हैल्थ कैम्प का शानदार आयोजन हुआ.. प्रेमपाल ठाकुर, सुशील भारद्वाज, मुकेश कुमार, सचिन एडवोकेट, गोपाल, सुरजीत सिंह लाठी, सुभाष पाठक और सभी पदाधिकारीगण व क्षेत्रीय लोग सम्मिलित हुए.. डॉक्टर्स की टीम ने बेहतरीन तरीके से काम किया. सभी ने पार्षद का धन्यवाद किया |

200 से ज्यादा लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराई जिसमें बीपी, शुगर और आंखों की जांच श्रॉफ हॉस्पिटल की ओर से की गई. करीब तीस लोगो को मोतियाबिंद ऑपरेशन की डेट दी गई, जो अगले हफ्ते सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को बिल्कुल फ्री किया जाएगा. अस्पताल द्वारा गाडी से लाने ले जाने व खाने पीने की सुविधा भी मुफ्त प्रदान की जाएगी *यहां पर फ्रीडम ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमे लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया. जो वाकई सराहनीय है. कुल 24 लोगो ने रक्तदान किया. जो निश्चित ही किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने के काम आएगा. रक्तदान करने वालों को हेलमेट और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए.

रेखा रानी ने बताया कि समय समय पर हम स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते है ताकि घर के नजदीक ही लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए. आज इतनी भीषण गर्मी मे भी लोगो का उत्साह देखने लायक है. भजनपुरा, घौंडा, करतार नगर के अलावा सोनिया विहार करावल नगर जैसे दूर के एरिया से भी लोग यहां पहुंचे है यह बड़ी बात है. और युवाओं ने बड़े उत्साह पूर्ण तरीके से रक्तदान किया, जबकि रक्तदान शिविर लगाने का कार्यक्रम कल रात ही बना था. रक्तदान जीवनदान है, उम्मीद है इससे कई जिंदगी बचाई जा सकेगी. वार्ड अध्यक्ष प्रेमपाल ठाकुर ने कहा कि बहन रेखा रानी द्वारा निशुल्क जन-स्वास्थ्य शिविर का लोगो को बहुत लाभ मिलता है. मोतियाबिंद के पहले भी काफी लोगो के फ्री ऑपरेशन कराए गए थे वो बुजुर्ग आज भी दुआएं देते है. हमारी निगम पार्षद सभी क्षेत्रवासियों का बहुत ध्यान रखती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here