Maggie Smith Demise: हॉलीवुड फिल्म ‘हैरी पॉटर’ फेम एक्ट्रेस मैगी स्मिथ का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके बेटे क्रिस लार्किन और टोबी स्टीफंस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह लंदन के एक अस्पताल में मैगी स्मिथ का निधन हो गया. मैगी स्मिथ के बेटों ने स्टेटमेंट में कहा- ‘वो अपने पीछे दो बेटे और पांच प्यारे पोते-पोतियां छोड़ गई हैं, जो अपनी असाधारण मां और दादी को खोने से सदमे में हैं.’
मैगी को डाउनटन एबे में ग्रांथम की दहेज काउंटेस का रोल निभाने के लिए जाना जाता था. इसके अलावा उन्होंने हैरी पॉटर में प्रोफेसर मैकगोनागल का किरदार निभाकर भारतीय दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई. वे करीब 70 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव थीं और एक ऑस्कर विनर थीं.
इन अवॉर्ड्स से नवाजी गईं मैगी स्मिथ
मैगी स्मिथ को दो ऑस्कर और चार एम्मी अवॉर्ड्स से नवाजा गया था. इसके अलावा वे टोनी का तिहरा अवॉर्ड जीतने वाले कुछ एक्टर्स में से एक रहीं. 1965 में लॉरेंस ओलिवियर के ओथेलो में डेसडेमोना की भूमिका निभाने के लिए उनका पहला एकेडेमी अवॉर्ड नॉमिनेशन रहा. साल 1969 की द प्राइम ऑफ मिस जीन ब्रॉडी के लिए उन्होंने अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीता. इस फिल्म में उन्होंने एडिनबर्ग स्कूल की एक स्टूडेंट का रोल निभाया था.
‘कैलिफोर्निया सूट’ के लिए जीता दूसरा ऑस्कर
एक्ट्रेस ने 1978 की कॉमेडी ‘कैलिफोर्निया सूट’ में अपनी परफॉर्मेंस के लिए अपना दूसरा ऑस्कर जीता था. इसमें उन्होंने सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. वाइल्ड के ‘द इंपोर्टेंस ऑफ बीइंग अर्नेस्ट ऑन द वेस्ट एंड स्टेज’ में लेडी ब्रैकनेल बनकर भी उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं. इसके अलावा एडवर्ड एल्बी के नाटक ‘थ्री टॉल वुमेन’ और 2001 की ब्लैक कॉमेडी फिल्म ‘गोस्फोर्ड पार्क’ में भी उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया.