ओपन बस में सवार हार्दिक पांड्या, वड़ोदरा में हुआ भव्य स्वागत; सड़कों पर आया जन सैलाब
भारतीय क्रिकेटर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने शहर वड़ोदरा पहुंचे हैं. देखिए कैसे हजारों की भीड़ ने उनका भव्य स्वागत किया है.
भारत ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर इतिहास रचा था. टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी अब तक अपने-अपने घर वापस लौट चुके थे, लेकिन हार्दिक पांड्या अब अपने शहर वड़ोदरा वापस लौटे हैं. जिस तरह टीम इंडिया ने मरीन ड्राइव पर एक ओपन बस में बैठकर रोड शो किया था, उसी तरह हार्दिक ने वड़ोदरा में ओपन बस में सवार होकर हजारों फैंस का अभिवादन स्वीकार किया.