दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की अकाल मृत्यु ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है। महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स इंग्लैंड में एक साथ एक टीम को सपोर्ट स्टाफ के तौर पर ज्वाइन करने वाले थे, लेकिन ये दोनों खिलाडी जब तक इंग्लैंड टीम को ज्वाइन करते इससे पहले ही दोनों दिग्गजों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आपको बता दे की शेन वॉर्न की मौत हार्ट अटैक के कारण दो महीने पहले हो गई थी, जबकि शनिवार की देर रात एंड्रयू साइमंड्स की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। शेन वॉर्न द हंड्रेड लीग में शेन वॉर्न के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनने वाले थे। शेन वॉर्न लंदन स्पिरिट के कोच होते, जबकि उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स भी होते, लेकिन अब ये दोनों इस दुनिया में नहीं हैं। मार्च की शुरुआत में थाईलैंड में वॉर्न के निधन पर बोलते हुए साइमंड्स ने ये बताया था कि उनके पूर्व साथी ने उन्हें लंदन फ्रेंचाइजी के साथ नौकरी दिलाई थी। फ़िलहाल इस समर सीजन में लंदन स्पिरिट में इस जगह को भरने के लिए अब एक दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेवर बेलिस को चुना गया है। बेलिस द हंड्रेड लीग में अब लंदन की टीम के मुख्य कोच होंगे।
As we mourn the loss of former Australian all-rounder Andrew Symonds, we take a look back to his tremendous 143* against Pakistan at the 2003 World Cup.#RIPRoy pic.twitter.com/oyoH7idzkb
— ICC (@ICC) May 15, 2022