कांग्रेस में तीन लोकसभा सीटों के लिए आधा दर्जन सशक्त दावेदार
तीनों सीटों से दो -दो नामों पर चल रहा है मंथन
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के बाद कांग्रेस अपने साझे में आई तीनों सीटों पर जमीनी तैयारी में जुट गई है | पार्टी प्रत्याशी चयन में जातीय समीकरण के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की पसंद को भी ध्यान में रखकर समीकरण साध रही है | दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया बड़ी बारीकी के साथ इस अभियान में जुटे है | इस बाबत उन्होंने दावेदारों से पहले ही उनकी राय ले ली थी और अब वे प्रदेश के साथ-साथ जिला स्तर के नेताओं से भी मंथन कर रहे हैं आखिर कौन से दो दावेदार हर सीट से बेहतर साबित हो सकते हैं | इतना ही नहीं उनका अगला सवाल होता है इसका आधार क्या है |
मिली जानकारी के मुताबिक तीनो प्रत्याशी ऐसे उतारे जाने की सम्भावना है जो नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की पसंद भी होंगे | जमीनी फीडबैक मिलने के बाद प्रदेश के नेताओं से रायशुमारी के बाद ही नाम आगे भेजने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता |
वैसे तो तीन सीटों से करीब बीस दावेदार है लेकिन पार्टी हर सीट से दो सीरियस नामों पर ही मंथन कर रही है | सबसे पहले हम बात करते हैं चांदनी चौक सीट की इस सीट पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा को पार्टी के संगठन मंत्री के.सी.वेणुगोपाल का वरदहस्त प्राप्त है लेकिन पूर्व सांसद जे.पी.अग्रवाल को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता | हालांकि जे.पी.अग्रवाल अपने परिवार से किसी को टिकट चाहते हैं लेकिन फैसला अलका लांबा और जे.पी.के बीच ही होगा |
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से सबसे ज्यादा दावेदार है लेकिन फैसला प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के बीच ही रहेगा | संदीप दीक्षित को ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र तथा स्व. शीला दीक्षित के पुत्र होने का लाभ मिल सकता है | वहीं आरक्षित सीट उत्तर पश्चिमी से पूर्व सांसद उदित राज सभी दावेदारों पर भारी पड़ रहे हैं वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे की पसंद बताये जाते हैं वहीं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान के बीच ही इस सीट का फैसला होने के समाचार है |