कबीर नगर में आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था कराई हाजी जरीफ नें
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : अपने वार्ड कबीर नगर नगर के लोगो के लिए हर सुविधा उपलब्ध करने वाले स्थानीय निगम पार्षद हाजी जरीफ नें अब उनके लिए आधार कार्ड बनवाने तथा उनमें हुई त्रुटियों को ठीक करने के लिए व्यवस्था की है |
हाजी जरीफ नें बताया कबीर नगर स्थित कार्यालय पर आधार कार्ड बनाने की मशीन लगाई गई है। सभी क्षेत्रवासियों से गुजारिश की है जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं है वो अपने नये आधार कार्ड बनवा ले व जिनके आधार कार्ड में किसी भी तरह की करेक्शन होनी है वो उसे करा सकते है। शनिवार और इतवार दोनों दिन मशीन दफ्तर पर लगाई जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। हाजी जरीफ अपने वार्ड के तहत अपने निजी फंड से गलियों की मरम्मत कराते हैं तथा गलियों में नालियों के ऊपर लगे जालों कप भी समय समय पर बदलवाते रहते है | हाजी जरीफ कहते है यह कार्य वे तब से करा रहे हैं जब वे निगम पार्षद भी नहीं बने थे | लोगो की शिकायत मिलने पर उनकी निजी टीम सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखती है निगम कर्मियों के साथ मिल काम कराते हैं | कूड़ा उठवाने का काम हो या फोगिंग का काम |
हाजी जरीफ कहते हैं आपकी सेवा, हमारा विश्वास” है वे बताते हैं हर रोज़वार्ड में जगह जगह झाड़ू लगवाते हैं और सड़को के किनारे पड़े कूड़े को उठवाते हैं । वार्ड को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए साफ सफाई का अभियान जारी हैं। अपने वार्ड को साफ रखने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी तरह क्षेत्र में मच्छर नहीं पनपें को ले हम सजग है और पिछले कई दिनों से हमारा फोगिंग का अभियान चल रहा है |