हाजी जरीफ नें तीन फरवरी के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमर कसी

0
109
हाजी जरीफ नें तीन फरवरी के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमर कसी
हाजी जरीफ नें तीन फरवरी के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमर कसी

हाजी जरीफ नें तीन फरवरी के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमर कसी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : बाबरपुर विधानसभा के तहत कबीर नगर वार्ड से कांग्रेस के निगम पार्षद ने आगामी तीन फरवरी को गीता कॉलोनी रामलीला मैदान में होने जा रहे कांग्रेस के सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए ना केवल अपने वार्ड में बल्कि पूरी विधानसभा में ताकत लगा रखी है | इस सिलसिले में हाजी जरीफ दो दर्जन से ज्यादा बैठक ले चुके हैं और उनका प्रयास बाबरपुर विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस सम्मेलन में ले जाने का है | हाजी जरीफ कहते है ये हमारे लिए गौरव की बात है की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन पूर्वी दिल्ली में हो रहा है | ऐसे में हम सभी का यह कर्तव्य बन जाता है सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करें |

हाजी जरीफ कहते हैं सम्मेलन में जाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी जोश है हर कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सुनना चाहता है | पार्टी कार्यकताओं के अलावा आम जन भी सम्मेलन को ले उत्सुक है | हाजी जरीफ कहते हैं दिल्ली के लोग भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की असलियत को पहचान चुके हैं उन्हें आज भी शीला दीक्षित जी वाली दिल्ली की याद आती है | आज दिल्ली हर मामले में लगातार पिछड़ रही है | विकास दिल्ली से कोसो दूर पहुंच चुका है | ऐसे में लोग एक बार फिर से कांग्रेस की ओर हसरत भरी नजरों से देख रहे हैं |हाजी जरीफ कहते हैं दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह लवली की मेहनत रंग लाएगी वे लगातार पिछले बीस दिनों से कांग्रेस की जनसभा को कामयाब करने के लिए जे जान से जुटे हुए हैं | हाजी जरीफ कहते हैं यह जनसभा एतिहासिक होगी मैदान तो क्या आसपास के सभी ईलाके कांग्रेसमय नजर आएगें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here