Viral Video: गुजरात में नशे में धुत दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल होने पर देना पड़ा इस्तीफा

0
207

गुजरात में एक बीजेपी नेता का कथित रूप से नशे में धुत होने का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता की इस वीडियो को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सवाल खड़े किए। इसके बाद इस बीजेपी नेता को इस्तीफा देना पड़ा। लेकिन इस घटना के बाद से गुजरात जैसे राज्य में ‘शराब बंदी’ की व्यवस्था को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल ये पूरा मामला छोटा उदयपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष के वायरल हो रहे एक वीडियो का है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की बीजेपी नेता रश्मिकांत वसावा नशे की हालत में दिख रहे हैं। उनकी हालत ऐसी है कि वो बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं का सहारा लेकर चल रहे हैं। रश्मिकांत वसावा द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए थे, तभी ये वीडियो बनाया गया। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं और गुजरात का ये इलाका आदिवासी बहुल इलाका है। इस कार्यक्रम में बीजेपी की मंत्री निमिषा सुथार भी मौजूद थीं।
रश्मिकांत वसावा का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा है। इस्तीफे में वसावा ने लिखा है कि उनसे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने इस्तीफा देने के लिए कहा, इसलिए वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के बाद गुजरात में शराब बंदी की हकीकत को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here