IPL सीजन 15 का 57वां लीग मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हराया और आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। गुजरात टाइटंस आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी। गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं। वही दूसरी तरफ अब लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेआफ में जाने के लिए एक और मैच का इंतजार करना पड़ेगा।
शुभमन गिल ने खेली 63 रन की पारी
इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीताऔर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. टीम को साहा के रूप में शुरुआती झटका लगा था, लेकिन शुभमन गिल ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा. शुभमन गिल ने 63 रनों की पारी खेली और वह पूरे 20 ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे. पिच पर बॉल थोड़ा रुककर आ रही थी, ऐसे में बैटिंग आसान नहीं थी. यही कारण रहा कि गुजरात का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. शुभमन गिल के बाद डेविड मिलर 26 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए।
82 रनों पर सिमटी लखनऊ की टीम
गुजरात से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के लिए कप्तान के एल राहुल और क्विंटन डिकाक ने पारी की शुरुआत की। यश दयाल ने डिकाक को 11 रन के स्कोर पर साई किशोर के हाथों कैच करवा टीम के पहली सफलता दिलाई। अनुभवी मोहम्मद शमी ने कप्तान राहुल को विकेट के पीछे साहा के हाथों 8 रन पर कैच करवाया। करण शर्मा को यश ने डेविड मिलर के हाथों 4 रन के स्कोर पर कैच करवा वापस जाने पर मजबूर किया। राशिद खान ने क्रुणाल पांड्या को 5 रन के स्कोर पर आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। साहा ने उनको स्टंप कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। आयूष बदोनी 8 रन बनाकर साई किशोर की गेंद पर साहा द्वारा स्टंप किए गए। मार्कस स्टोइनिस महज 1 रन बनाने के बाद रन आउट होकर वापस लौटे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने जेसन होल्डर को 1 रन पर LBW कर दिया। और देखते ही देखते लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई।