सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की ओर से दिल्ली दिवस पर शानदार प्रस्तुति

0
296

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की ओर से दिल्ली दिवस पर शानदार प्रस्तुति

 

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली दिवस के तहत 42 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर सतयुग दर्शन ट्रस्ट, b(रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में चल रहे सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रस्तुति के अंतर्गत विभिन्न सूफी, भरतनाट्यम भांगड़ा, कत्थक आदि डांस परफॉर्मेंस द्वारा दर्शाया गया कि यह सारा जगत ब्रह्ममय है। चाहे वस्तुओं के नाम व रूप-रंग अनेक हैं, पर उन सब में एक ही चेतन शक्ति परमात्मा जिसे ब्रह्म कहते है व्याप्त है।

अत: सर्वव्याप्त नित्य चैतन्य सत्ता को ही अपने वास्तविक सत्य रूप में स्वीकार करो और एक आत्मा के भाव में आ, वसुधैव कुटुंबकम की संकल्पना को साकार करो। इस तरह सबको एक सा समझते हुए व सबको एक नजर से देखते हुए, आपस में सद्भाव, प्रेम और भाईचारे का संचार करें और अपनी आदिकालीन सतयुगी संस्कृति अनुरूप संतोष, धैर्य धारण कर एकता, एक अवस्था का प्रसार करो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here