आराध्या की पार्टी नें नजर नहीं आए दादा अमिताभ बच्चन, अब बर्थडे को लेकर शेयर किया पोस्ट

0
17
आराध्या
आराध्या की पार्टी नें नजर नहीं आए दादा अमिताभ बच्चन, अब बर्थडे को लेकर शेयर किया पोस्ट

Amitabh Bachchan Post: ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में बेटी आराध्या का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. आराध्या के 13वें बर्थडे बैश की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस बर्थडे पार्टी की फोटोज में न आराध्या के पापा अभिषेक और न ही दादा अमिताभ बच्चन नजर आए. इतना ही नहीं बच्चन परिवार में से किसी ने आराध्या के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर नहीं किया है. जिसके बाद से फैंस काफी चौंक रहे हैं. इसी बीच अब अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बर्थडे को लेकर बात की है.

अमिताभ बच्चन ने लिखा- अमिताभ ने कहा, “जन्मदिन होते हैं…बधाई देने के लिए जन्मदिन होते हैं…लेकिन भले ही आज उनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जिसका जिक्र किया जा सके, लेकिन वे सभी हमारे दिल और दिमाग में बसे हुए हैं.

दिन के बारे में दी जानकारी
उसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में अपने दिन के बारे में फैंस को जानकारी दी. उन्होंने लिखा-काम जारी है और अपेक्षित सम्मान के साथ यह हमेशा से डिसर्विंग रहा है.. और ऐसा हमेशा होता रहे.. ऑडियन्स के बिना काम करना एक मिथ्या नाम है.. वे आते हैं, वो चियर करते हैं, वे पहचान देते हैं और हम प्रेरित होते हैं और उन्हें उससे अधिक देने के लिए प्रेरित होते हैं जो वे हमें देते हैं और हमारे लिए मायने रखते हैं.

 

ऐसी थी बर्थडे पार्टी
फोटोज में देखकर लग रहा है कि आराध्या की बर्थडे पार्टी की थीम डिस्को थी. दोनों मां-बेटी खूब एंजॉय करती हुई नजर आईं. ऐश ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था-मेरे जीवन के अमर प्यार, प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या को बर्थडे की शुभकामनाएं.  मेरा दिल… मेरी आत्मा… हमेशा और उससे भी आगे.

बता दें अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here