Goa Stampede: गोवा के लैराई देवी जात्रा में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री ने की मौके पर जांच

0
15

Goa Stampede: गोवा के लैराई देवी जात्रा में भगदड़ से 6 श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री ने की मौके पर जांच

गोवा के शिरगांव गांव में शुक्रवार तड़के एक धार्मिक उत्सव के दौरान मची भगदड़ ने जश्न को मातम में बदल दिया। प्रसिद्ध लैराई देवी की जात्रा के दौरान मंदिर परिसर में अचानक हुई अफरा-तफरी में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

यह हादसा सुबह चार से पांच बजे के बीच हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में देवी के दर्शन के लिए एकत्र हुए थे। भगदड़ के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में भीड़ के अचानक बेकाबू होने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात की और उनके समुचित इलाज का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पहली बार है कि गोवा में किसी धार्मिक आयोजन में ऐसी दुखद घटना हुई है, जिससे पूरा राज्य स्तब्ध है।”

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने और घायलों का उपचार राज्य सरकार द्वारा कराए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री सावंत से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

लैराई देवी की यह जात्रा गोवा के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक मानी जाती है, जिसमें हर साल हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। लेकिन इस वर्ष का उत्सव एक बड़ी त्रासदी में तब्दील हो गया, जिससे पूरे राज्य में शोक की लहर है। प्रशासन अब हादसे की जांच कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here