Andhra Pradesh Gas Leak: आंध्र प्रदेश में जहरीली गैस रिसाव से 95 लोग अस्पताल में भर्ती

0
201

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के नजदीक औद्योगिक क्षेत्र में गैस के रिसाव से 121 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आ रही है। इसकी चपेट में आये लोगो को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, गैस रिसने की यह घटना आंध्र प्रदेश के अनाकापल्‍ले जिले में हुई। बीज कंपनी में गैस रिसाव में अब तक कुल 95 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। अब तक कुल 121 लोग बीमार हो चुके हैं। बताया जा रहा है की अचुतापुरम में एक कंपनी में गैस लीक होने की सूचना मिली। कुछ महिलाओं के बीमार होने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया गया है। गैस रिसाव के बाद वर्कर्स ने घबराहट होने और उल्‍टी आने की शिकायत की। इसके बाद उन्‍हें स्‍पेशल इकोनॉमिक जोन के मेडिकल सेंटर में फर्स्‍ट एड सुविधा उपलब्‍ध कराई गई और बाद में नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। इसे देखते हुए मंत्री जी. गुडीवाड़ा अमरनाथ घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। जांच के लिए नमूने को आइसीएमआर भी भेजा गया है। जिससे पता लग सके कि यह जानबूझकर किया गया है या नहीं। हालांकि गैस रिसाव होने का कारण का अभी पता नहीं चल सका है। अनकापल्ले के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने कहा कि यहां भर्ती सभी 53 मरीजों की हालत स्थिर है। ज्यादातर लोगों को सांस लेने में परेशानी, और उल्टी की शिकायत हो रही है। बता दें कि कल अच्युतपुरम में एक बीज कंपनी में गैस लीक के तुरंत बाद बाद करीब 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here