FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी ने शूट आउट में हराया

0
130

भारतीय महिला हॉकी टीम को FIH Pro League के दो चरण के मुकाबले के पहले मैच में जर्मनी के खिलाफ शूट आउट में 1-2 से करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा। कलिंगा स्टेडियम में मैच के फुल टाइम होने के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी। दुनिया की नौवें नंबर की भारतीय टीम और पांचवें नंबर की टीम जर्मनी के बीच रोमांचक

मुकाबले की झलक शुरुआती पांच मिनट में ही देखी गई। नवनीत कौर ने चौथे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई लेकिन इससे पहले मेजबान टीम इस गोल का जश्न मना पाती की अगले ही मिनट में जर्मनी की खिलाड़ी केर्लोटा सिपेल ने स्कोर 1-1 बराबरी पर ला दिया।

जर्मनी ने शूट आउट में हराया

दोनों टीमों को इसके बाद गोल करने के ढेरों मौके मिले लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली जिससे 60 मिनट के नियमित समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था और मैच शूट आउट में खिंचा जहां जर्मनी की टीम भारतीय टीम पर बीस साबित हुई और मुकाबला अपने नाम कर लिया। शूटआउट में भारत की ओर से सिर्फ नवनीत ही गोल दाग सकी जबकि शर्मिला देवी, नेहा गोयल, लारेमसियामी और मोनिका गोल करने में नाकाम रही। जर्मनी की खिलाडी पॉलिन हेंज और सारा स्ट्रॉस ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here