Jaunpur Triple Murder: जौनपुर में 15 साल पुरानी रंजिश से पिता और दोनों बेटों की हत्या, हथौड़े से सिर पर वार, वारदात का भयानक मंजर

0
16

Jaunpur Triple Murder: जौनपुर में 15 साल पुरानी रंजिश से पिता और दोनों बेटों की हत्या, हथौड़े से सिर पर वार, वारदात का भयानक मंजर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में रविवार रात लालजी (62) और उनके दो बेटों राजवीर (36) और गुड्डू (32) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीनों की खून से लथपथ बॉडी उनकी मैकेनिकल इंजीनियरिंग वर्कशॉप में मिली।

पुलिस ने जांच में पाया कि तीनों को लोहे के हथौड़े जैसे भारी हथियार से सिर और चेहरे पर चोट पहुंचाकर मारा गया। घटना स्थल के पास खून के छींटे और शवों को कमरे के अंदर घसीटे जाने के निशान मिले। अपराधियों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी चाबी से खोलकर उखाड़ लिया, जिससे पुलिस को जांच में कठिनाई हो रही है।

परिजन 15 साल पुरानी रंजिश को हत्या की वजह मान रहे हैं। बताया गया है कि लालजी और एक मकान मालिक के बीच पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में तनातनी चली आ रही थी। पुलिस ने इस मामले में 8 टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है और शुरुआती जांच में ही शक जताया गया है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है क्योंकि अपराधी को डीवीआर खोलने का पूरा पता था।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने现场 पर पहुंच कर मामले की गंभीरता जताई और कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here