Farhan-Shibani Wedding: फरहान अख्तर की दुल्हन बनीं शिबानी दांडेकर, खंडाला के फार्महाउस में हुई शादी

0
133
Farhan-Shibani Wedding: फरहान अख्तर की दुल्हन बनीं शिबानी दांडेकर, खंडाला के फार्महाउस में हुई शादी
Farhan-Shibani Wedding: फरहान अख्तर की दुल्हन बनीं शिबानी दांडेकर, खंडाला के फार्महाउस में हुई शादी

Farhan-Shibani Wedding: फरहान अख्तर की दुल्हन बनीं शिबानी दांडेकर, खंडाला के फार्महाउस में हुई शादी

एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और सिंगर शिबानी दांडेकर शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने शनिवार को अपने पिता जावेद अख्तर के खंडाला स्थित फार्म हाउस में शादी की है। शुक्रवार रात कपल की संगीत सेरेमनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगीत सेरेमनी में फरहान अपनी होने वाली दुल्हनिया शिबानी के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस डेडिकेट किया था।

डीनो मोरेया और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कई सेलेब्स भी शामिल हुए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी में उनके फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स के अलावा इंडस्ट्री से आलिया भट्ट, रितेश सिधवानी, ऋतिक रोशन, आमिर खान, डीनो मोरेया और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कई सेलेब्स भी शामिल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, कपल और उनके फैमिली मेंबर्स शादी को बहुत ही सीक्रेट और प्राइवेट रखना चाहते हैं। वे नहीं चाहते कि मीडिया वेन्यू के बाहर जमावड़ा लगाए।

फरहान और शिबानी ने शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है

फरहान और शिबानी ने शादी में सब्यसाची के आउटफिट पहनने का फैसला किया है। हालांकि, कपल अभी अपने आउटफिट को लेकर किसी को कुछ भी पता नहीं लगने देना चाहते हैं। बता दें कि फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं। यहां तक कि दोनों ने पेट्स को भी एक साथ गोद लिया था। फरहान और शिबानी दोनों ने कुछ समय तक सबसे अपना रिश्ता छुपाने के बाद साल 2018 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। बता दें कि फरहान की शिबानी से दूसरी शादी होगी। उन्होंने पहली शादी हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here