फखर जमान लेने वाले हैं संन्यास! चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दिया पहला रिएक्शन; जानें क्या कहा

0
7
फखर जमान
फखर जमान लेने वाले हैं संन्यास! चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने पर दिया पहला रिएक्शन; जानें क्या कहा

Fakhar Zaman News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड से बाहर होने की तकलीफ से उबर भी नहीं पाई थी की उन्हें एक और बड़ा झटका लग सकता है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि वह संन्यास लेने वाले हैं. बता दें, फखर जमान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह पहले मैच में चोटिल हो जाने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.

फखर जमान ने किया पोस्ट

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे, लेकिन अब खबरों की मानें तो वह रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल के फखर अब संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. इसे लेकर भले ही अब तक फखर ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा है, जिसने उनकी संन्यास की खबरों को हवा दी है.

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर फखर जमान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, सबसे बड़े मंच पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना इस देश के हर क्रिकेटर के लिए किसी सपने की तरह है और ये सम्मान की बात है. मैं इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि मुझे कई बार पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है. बदकिस्मती से मैं अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया हूं, लेकिन निश्चित रूप से अल्लाह सभी के लिए सबसे अच्छी योजना बनाता है. अवसर के लिए मैं बहुत आभारी हूं. मैं अब घर बैठकर हरे रंग के कपड़े पहनकर अपनी टीम को सपोर्ट करूंगा. ये तो सिर्फ शुरुआत है, वापसी इस झटके से ज्यादा मजबूत होगी.

क्यों रिटायरमेंट लेना चाहते हैं फखर जमान?

34 साल की उम्र में फखर जमान आखिर अचानक संन्यास क्यों लेना चाहते हैं? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के जहन में आ रहा होगा. दरअसल, उनके इस फैसले का अहम कारण उनकी फिटनेस संबंधी समस्या को माना जा रहा है. जमान हाइपरथायरायडिज्म से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा. रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि वह सिलेक्शन के फैसलों से परेशान हो गए हैं, खासकर विदेशी लीगों में खेलने के लिए NOC को लेकर. जमान अपने परिवार के साथ विदेश में शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे हैं.

फखर जमान के आंकड़े

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो रहे फखर जमान के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अपने देश के लिए कुल 86 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 46.22 के औसत के साथ 3890 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक आए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा. वहीं, उन्होंने 92 टी-20 आई मैचों में 132.95 की स्ट्राइक रेट से 1848 रन बनाए हैं.वहीं, फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट मैच भी खेले, जिसमें 359 रन बनाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here