Exclusive: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM? राज ठाकरे की भविष्यवाणी, इस नेता का लिया नाम

0
19
राज ठाकरे
Exclusive: कौन होगा महाराष्ट्र का अगला CM? राज ठाकरे की भविष्यवाणी, इस नेता का लिया नाम

Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ ने अपने मन की बात बता दी है. राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एबीपी शिखर सम्मेलन में कहा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से होगा. उन्होंने कहा कि अगर 2019 के लिए पूछा जाएगा तो वह कहेंगे कि उस चुनाव के बाद एमएनएस का सीएम बनेगा.

राज ठाकरे ने कहा, ”देवेंद्र फडणवीस अगले सीएम होंगे.” जब उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है? इस पर राज ठाकरे ने कहा, ”बस लग रहा है तो लग रहा है.” राज ठाकरे ने आगे कहा, ”2029 के  लिए अगर पूछेंगे तो मैं कहूंगा एमएनएस का सीएम होगा. ये मेरी बात आप लिख लो.”

एमएनएस चीफ ने हालांकि बीजेपी और अविभाजित शिवसेना के चुनावी प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि ”बीजेपी जब 1952 से 2014 तक रुक सकती है. शिवसेना की स्थापना 1966 में हुई और 1995 में सत्ता में आई तो मेरे पास भी धैर्य है.”

सीएम शिंदे पर राज ठाकरे का तंज

एमएनएस चीफ इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे की खिंचाई करते हुए भी नजर आए. राज ठाकरे ने कहा, ”हमारे सीएम ने हर जगह पर लाइट लगा दी है. शहर है या डांस बार है? हर जगह इस तरह लाइट लगाएंगे तो त्याहोर में क्या करेंगे? उजाड़ेंगे? सेंस नहीं. इनको पता नहीं है कि शहर को कैसे बनाया जाए. जब परदेस जाते हैं तो पता चलता है कि शहर कैसे खड़ा होता है. संस्थान कैसे बनता है. किस तरह महाराष्ट्र को और मजबूत किया जा सकता है.”

पवार परिवार की पॉलिटिकल फाइट पर बोले राज ठाकरे

बारामती विधानसभा सीट पर पवार परिवार के बीच ही राजनीतिक लड़ाई है. इस पर राज ठाकरे ने कहा, ”मैं अपने परिवार की बात कर सकता हूं. हर किसी की अपनी सोच है. हमारी सोच हमारे पास है. जब मैं शिवसेना से बाहर निकला. बाहर निकलने के बाद मेरा क्या स्टेटमेंट था? मैंने कहा था कि बाला साहब कुछ भी आरोप लगा लें, मैं मेरी तरफ से कुछ भी बयान नहीं दूंगा. वो कुछ भी कह लें. उनको हक है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here